दिल की बात आपके साथ

किसी भी बात को दिल में रखने से अच्छा है उसको दिल से निकल दें।

Saturday, November 9, 2019

कैसे जाने की वो आपको सच्चा प्यार करता है?

चीज़ें लड़का उस लड़की के लिए करता है जिससे वो प्यार करता है। 


हर मर्द के प्यार करने एक अलग अंदाज़ होता है, लेकिन संकेत एक जैसी ही होती हैं। यहाँ मैं आपलोग को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो की मर्द सिर्फ उसी लड़की के साथ करता है जिससे वो प्यार करता है। 

जब वो आपके फॅमिली और दोस्तों का भी ख्याल रखे

वो आपका ख्याल रखेगा हि, साथ ही साथ वो आपकी फॅमिली और दोस्तों का भी ख्याल रखेगा। इसको अंडरस्टैंडिंग भी कहतें हैं। जब आप उसको अपनी फॅमिली की कोई कहानी या बातें सुनाय और वो ध्यान से सुने और पूछे कैसे हुआ क्यों हुआ, इसका मतलब वो समझदार है, वो आपको खुश देखना चाहता है। इसका संकेत ये है की वो आपसे सच में प्यार करता है। 

जब वो आपकी मुहब्बत के लिए लड़े

जब उसे ये पता हो की आप भी उससे मुहब्बत करती हैं, तो वो अपने लिए न सही लेकिन आपका दिल न टूटे इसलिए वो लड़े उन लोगों से जो आप दोनों के बिच रुकावट बनने की कोशिस करते हैं। वो कभी नहीं चाहेगा की आपको खो दे और आप टूट जायें। इसका मतलब वो आपसे बहुत प्यार करता है। 

जब वो आपको खुस रखने के लिए क़ुरबानी दे

ये मुहब्बत की बहुत बड़ी निसानी है जब वो अपनी खुशियों की जगह आपकी खुशियों का ख्याल रखे और महतवा दे। इसका मतलब वो सच में आपको चाहता है और आपसे गहरी मुहब्बत करता है। जैसे उसे किसी काम से कहीं जाना है और आप उससे साथ पार्क या मूवी देखने के लिए बोले। तो अपने काम को किसी और दिन के लिए चोर के आपके खुसी के लिए आपके साथ जाने को राज़ी हो जाए। 

जब वो आपसे लड़ाई करे

सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन लड़ाई होना भी अच्छी बात है। लेकिन लड़ाई का मतलब ये नहीं होता की सम्बन्ध ख़तम होने वाले हैं, बल्कि वो आपसे लड़ाई के बाद बहस करे और इस बात का हल तलाशे की लड़ाई कैसे ख़तम हो। याद रहे की लड़ाई एक दूसरे को समझने का अच्छा मौका होता है और इसके बाद आप दोनों किसी ऐसे बात पे राज़ी हो जाते हो जो दोनों के लिए बेहतर होती है। 

जब वो आपकी सुने

जब भी आप बात करते हो और वो आपकी बात को सुनता है, सके कान खरे हो जातें हैं तो इसका मतलब वो आपमें दिलचस्पी ले रहा है।  इसका सबसे बड़ा संकेत ये है की वो आपका हर एक शब्द गौर से सुनेगा। जब आपको लगे की वो आपके ख्यालों का इज्जत करता है और आपकी कोई अच्छी बात पे अमल करता है तो इसका मतलब जरूर वो आपको दिल से प्यार करता है। 

जब वो आपके कामयाबी पर गर्व करे

अच्छे मर्दों की एक निशानी ये भी है की जब उसे पता चलता है की जिसे वो प्यार करता है, उसने किसी चीज़ में कामयाबी हासिल की हो तो वो ऐसे खुस होता है जैसे ये कामयाबी उसने खुद हासिल की हो। 

जब वो आपको बहुत खूबसूरत नज़र आयें 

अगर वो आपसे प्यार करता है तो वो ये कभी नहीं देखेगा की आपने क्या पहना है, काली हो या गोरी हो वो हमेशा आपको प्यार बहरी नज़रों से देखेगा। आपने कुछ भी पहना हो या किसी भी हाल में हो, वो आपको देख के मुस्कुराएगा जैसे आप दुनिया की सबसे खूसूरत लड़की हो। 

अगर आपका भी बॉयफ्रेंड ये सब करता है तो यकीं मनो वो आपसे सच में प्यार करता है क्यूंकि लड़के अक्सर ऐसा तभी करतें हैं जब वो सच्चे प्यार में होते हैं। 



No comments:

Post a Comment