दिल की बात आपके साथ

किसी भी बात को दिल में रखने से अच्छा है उसको दिल से निकल दें।

Saturday, November 9, 2019

क्या मुझे अपने पति को बताना चाहिए कि मैंने उसे धोखा दिया है?

उसका अपने पति के बड़े चचेरे भाई के साथ संबंध था। क्या उसे कबूल करना चाहिए?



आर्यन मेरे पति से कुछ साल छोटा था और एक ही सहर में काम करता था। क्यंकि मेरे उसके साथ मज़ाक का रिश्ता था तो अक्सर हम दोनों के बिच हसी मज़ाक होता था और मेरे पति को इस बात पे ऐतराज़ नहीं था। मेरे शादी के कुछ महीने तो सही से निकले लेकिन धीरे धीरे मेरे पति के बर्ताव में परिवर्तन आने लगा। वो छोटी छोटी बातों पे चिल्लाने लगते। कभी खाने को ले के सबके सामने डांटना और चिल्लाना। कभी अपनी माँ और बहन के सामने थप्पड़ मरना। आर्यन मेरे घर हमेशा आया जाया करता था। धीरे धीरे हम अच्छे दोस्त बन गए और सब बातें एक दूसरे को बताने लगे।

एक बार मैं अपने पति की बातों से दुखी हो के उन्ही सब खयालो में खोयी थीऔर मुझे पता ही नहीं चला की कब आर्यन वहां आ गया। उसको देख के मेरे आँख से आंसू निकलने लगे। उसने पूछा भाभी क्या हुआ है बताओ मुझे, लेकिन मैं मना करती रही । आखिर में उसने मुझे अपनी कसम दे दी तो साडी बातें मुझे उसे बतानी पारी। वो भी सुन के दुखी हो गया और मैं और रोने लगी। इसी बिच उसने मेरे सर को अपने कंधे पे रख लिया और बोला घबराओ मत मैं तुम्हारे साथ हूँ। अब जब भी वो आता मैं अपने दिल की बात उससे बताने लगती। ऐसे में वो कब मुझे अच्छा लगने लगा मैं समझ नहीं पायी।

आज भी मेरे पति ने मुझे सबके सामने बेइज्जत किया सिर्फ इसलिए की खाने में नमक थोड़ा काम था। खैर अब तो ये रोज़ का हो गया था और आर्यन से मैं सब बातों को साझा कर के अपना मन हल्का कर लेती थी। आज जब आर्यन आया, घर पे कोई नहीं था। पति ड्यूटी गए थे और ननद सास को ले के शॉपिंग करने। हमेशा की तरह आर्यन से हसी मज़ाक और बातें होने लगी। थोड़ी देर में मैं भावुक हो गयी और उसने मुझे अपने सीने से लगा लिया। पता नहीं क्यों मुझे अजीब सा सुकून मिला और मैं सही गलत सब भूल गयी। धीरे धीरे हम दोनों एक दूसरे को बेतहासा चूमने लगे जैसे कितने सालों का प्यार हो। आखिर में हम दोनों के बिच वो सब हुआ जो एक पति पत्नी के बिच होता है। पता नहीं क्यों जो सुकून और संतुस्टी आर्यन के साथ मिला वो पति के साथ कभी नहीं मिला।

लेकिन आज रात मैं सो नहीं पायी सिर्फ ये सोच के कि क्या मैंने गलत किया अपने पति के साथ? क्या मैंने उसे धोखा दिया? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा और ये बात मैं किसी और को बता भी नहीं सकती। क्यूंकि मुझे ऐसे लगता है की मैंने पति को धोखा दिया, क्या मुझे अपने पति को ये बात बता देनी चाहिए । ऐसी परिस्तिथि में एक औरत को क्या करना चाहिए। आपलोग अपनी राय जरूर बतायें । 

13 comments:

  1. Kabhi nahi.
    Jo hua use bhool jao. Us ladke se doori bana lo hamesa ke liye kabhi galti se bhi amna samna na ho.

    Aap apne pati ko samajh nahi pai. Shayad use isi bat se chidh thi aap ne apne husband ke sath utna khulkar pyar se jitna us ladke se.

    Samay sab theek kardega dheere dheere. apne aap ko pati ke liye samarpit kardo.

    ReplyDelete
  2. पति के साथ नहीं बनती तो डिवोर्स ले लो।इस तरह धोखा देने से तो बेहतर होगा।मेरे खयाल से अगर बनती न हो तो राजी खूशी अलग हो जाना अच्छा है ।

    ReplyDelete
  3. It is shameful,but U shud accept before husband.

    ReplyDelete
  4. don't tell him. no use now. either take divorce or simply end up your new relationship. it makes no sense to tell him now. maybe, he was anticipating it and that's why he was harsh. never mind, everyone make mistakes, now just make it right.

    ReplyDelete
  5. आपने गलत किया अपने पति को धोखा नही देना चाहिए, अगर आपस मे नहीं बनती तो ड़ीभोर्स लेलो लेकिन जो गलत है सो गलत है गलत बातों को कभी बढा़वा नहीं दिया जा सकता , अपने पति के साथ धोखा मत करो ऐसे मे विश्वास टुपता है क्यो कि शादी कि ड़ोर विश्वास पर हि निर्भर है ।

    ReplyDelete
  6. Its wrong u should control u self

    ReplyDelete
  7. Jo huaa uspr pachtava na kre usko bhul Jaye ese najuk smy me esa Kisi k sath ho skta h Baki aap Apne pti ko smjhne Ka prayas kre ki vo kya chahte h.

    ReplyDelete
  8. पती आपके उपर गुस्सा कर रहा है तो आपको पहले ये जानना चाहिए कि गुस्सा क्यों कर रहा है
    आपने जो किया वो तो करना ही नहीं चाहिए था
    और उस लड़के को प्रसनल लाइफ के बारे में पूछना ही नहीं चाहिए था

    ReplyDelete
  9. No,do not have any regrets.its natural for a woman to seek love and that is what you did.no woman should tolerate insult.your husband is worse than an animal if he hits you.marriage does not mean slavery.But it will be very tough and practically impossible to be involved with 2 people at one time,so choose wisely.dont ever make a fool of yourself by disclosing all this to him.divorce him if you have the courage but dont have much expectation from the other boy also.learn to live on your own.most men are same,this you will realise by experience.A woman is always powerfull enough to live a life of dignity alone.never tolerate violence...

    ReplyDelete